Rewa: 9वीं क्लास की छात्रा की घर में घुसकर हत्या, आरोपी का शव भी पेड़ पर फंदे से लटका मिला
9वीं क्लास की छात्रा का शव घर में ही खून से लथपथ मिला.
Rewa Murder: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 9वीं क्लास की छात्रा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. घटना मनगवां थाना क्षेत्र में 14 साल की छात्रा का शव घर में ही खून से लथपथ पड़ा मिला. वहीं आरोपी युवक का शव भी आम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का मालूम पड़ रहा है. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से मामले में जांच कर रही है.
प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश!
पूरा मामला मनगवां थाना क्षेत्र का है. जहां घर के अंदर नाबालिग छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इसके बाद आरोपी युवक का शव भी पास ही के एक आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला. मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पुरानी रंजिश में हत्या करने के बाद आरोपी ने डर के कारण खुद भी फांसी लगा ही. हालांकि हत्या और आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस प्रेम प्रसंग, पुरानी रंजिश समेत सभी एंगल से मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Morena: जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पिता और भाई ने भागकर अपनी जान बचाई