Indore News: गंदे पानी से मौतों के मामले में बड़ा खुलासा, 2023 में पारित हुआ था बजट, फिर भी पाइपलाइन बिछाने में हुई देरी
इंदौर में 2022 की नोटशीट के मुताबिक साल 2023 में ही पाइपलाइ के लिए बजट पारित हो गया था.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में भागीरथपुरा में गंदे पानी से मौत के मामले में हर दिन नए खुलासा हो रहे हैं. नगर निगम की 3 साल पुरानी नोटशीट से बड़ा खुलासा हुआ है. साल 2022 में लिखी गई नोट शीट विस्तार न्यूज़ के पास मौजूद है. इस नोट शीट के मुताबिक बजट जनवरी 2023 में ही पारित हो गया था. लेकिन फिर भी पाइपलाइन बिछाने में इतनी देरी कर दी गई.
3 साल पुरानी नोटशीट से खुलासा
इंदौर नगर निगम की 3 साल पुरानी नोटशीट विस्तार न्यूज़ के पास है. ये नोटशीट 2022 में तत्कालीन निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने लिखी थी. जनवरी 2023 में बजट भी पारित हो गया था, लेकिन पाइपलाइन बिछाने का काम देर से शुरू हुआ. अगर सही समय पर अधिकारी जाग जाते तो शायद बेकसूरों की जानें नहीं जातीं.
सालों से होता रहा जान से खिलवाड़
जनवरी 2023 में बजट पारित हो गया था, लेकिन अधिकारियों ने फाइल पर साइन करने में महीनों लगा दिए. अधिकारियों की लेटलतीफी भागीरथपुरा के लोगों के लिए बहुत भारी पड़ गई. सालों से भागीरथपुरा के लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था. अगर समय लेते अधिकारी जाग गए होते तो इंदौर की घटना से बचा जा सकता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा मांगा
इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 15 लोगों की मौत की घटना की देशभर में चर्चा हो रही है. घटना को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि घटना के लिए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जिम्मेदार हैं. कांग्रेस ने मामले में कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा मांगा है.
ये भी पढे़ं: MP News: कोहरे के कारण ‘हवाई यातायात’ प्रभावित, इंदौर में 15 से ज्यादा विमान लेट, इंडिगो ने रद्द की फ्लाइट