MP: विश्वास सारंग की पहल से 7 साल की मासूम को एयरलिफ्ट किया गया, बच्ची के लिए संजीवनी बनी PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की पहल से बच्ची का एयरलिफ्ट किया गया.
PM Shri Air Ambulance: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की पहल से 7 साल की बच्ची को एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए गुड़गांव भेजा गया. बच्ची लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. बच्ची का परिवार विश्वास सारंग के आवास पर लगने वाले जन दर्शन में मदद के लिए गया था. बच्ची को स्थिति को देखकर मंत्री ने बच्ची का इलाज भोपाल एम्स में शुरू करवाया. एम्स में जांच के दौरान पता चला कि बच्ची को ‘एक्यूट हेपेटाइटिस विथ इंपैंडिंग लिवर फैलियर’ है. बच्ची को इलाज के लिए गुड़वांव भेजना था. फिर पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के जरिए बच्ची को एयरलिफ्ट करके गुड़गांव भेजा गया.
परिवार ने मंत्री का आभार जताया
7 साल की मासूम को बच्ची को शुक्रवार को एयरलिफ्ट कर गुड़गांव भेजा गया है. जहां गुड़गांव के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीडियाट्रिक लिवर यूनिट में शिफ्ट किया गया है. वहीं बच्ची के परिवार ने मदद करने के लिए कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का आभार जताया है. बच्ची की मां ने कहा, ‘विश्वास सारंग भैया की मदद से मेरी बेटी का इलाज हो रहा है. मैं दिल से अपने भैया को धन्यवाद देती हूं.’
आयुष्मान कार्डधारी को फ्री परिवहन की सुविधा
सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की इस योजना से गंभीर मरीजों को बहुत लाभ मिल रहा है. मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहद कम समय में पहुंचाकर त्वरित उपचार मिल रहा है. आयुष्मान कार्डधारी के ट्रीटमेंट के लिए राज्य के अंदर और राज्य के बाहर सभी शासकीय और आयुष्मान सम्बद्ध अस्पतालों में उपचार हेतु निशुल्क परिवहन की व्यवस्था है.
ये भी पढे़ं: Khandwa: घर में घुसकर पति की गोली मारकर हत्या, पत्नी से प्रेम प्रसंग, प्रेमी पर आरोप