Gwalior: पहले किया युवती का शारीरिक शोषण फिर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा, आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज

Gwalior News: युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ 5 साल तक शारीरिक शोषण किया. धर्म बदलने का दबाव बना रहा था
A case of pressurizing a Gwalior girl to change her religion has come to light

ग्वालियर: युवती पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाने का मामला आया सामने

MP News: ग्वालियर (Gwalior) से धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. सालबई गांव में रहने वाला अरमान खान ने पहले डबरा की युवती का 5 साल तक शारीरिक शोषण किया. इसके बाद धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाने लगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर जिले के सालबई गांव के एक युवक जिसका नाम अरमान खान है. डबरा की एक युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ 5 साल तक शारीरिक शोषण किया. धर्म बदलने का दबाव बना रहा था. युवती ने डबरा के सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को कांग्रेस महू से निकालेगी ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

‘मुझ पर धर्मांतरण दबाव बनाता था’

युवती ने पुलिस को बताया है कि मुझे अरमान खान निवासी डबरा पिछले 05 वर्षों से प्रेम जाल में फंसाकर शोषण कर रहा था. मुझ पर लगातार धर्मांतरण का दबाव बनाता था. आज मुझे बाइक पर बैठा कर ग्वालियर की तरफ ले जा रहा था, तभी मैं जैसे तैसे उसके चंगुल से छूटी. वहां पर मौजूद राहगीरों की मदद से डबरा के सिटी थाना पहुंची.

युवती ने आगे कहा कि मैं चाहती हूं पुलिस उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. वहीं पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर अरमान खान सहित उसके चाचा पर अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कर लिया है.

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

मामले की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. सिटी पुलिस थाना पहुंचे. पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

ज़रूर पढ़ें