MP News: विंध्य में विधायकों की सुरक्षा पर खड़ा हुआ सवाल, मऊगंज के बाद मनगवा भाजपा विधायक के साथ गाली-गलौज, मारपीट की भी कोशिश

MP News: भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज की, साथ में मारपीट करने की कोशिश की. जिसका एक वीडियो सामने आया.
Abusing a BJP MLA

भाजपा विधायक के साथ गाली-गलौच

MP News: विंध्य क्षेत्र इन दिनों अपने विधायकों को लेकर बेहद चर्चा में है. पिछले दिनों से चर्चा है कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल गायब हैं और डरे हुए हैं. पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह अपने परिवार के लोगों को घर से न निकलने और सतर्क रहने की हिदायत देते हुए सुनाई दे रहे हैं. यह मामला चल ही रहा था कि रीवा के एक और विधायक, जो सबसे ज्यादा जनता के बीच रहते हैं, सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं, हमेशा लाइव रहते हैं, ऐसे विधायक के साथ असुरक्षा होने की खबर आई.

भाजपा विधायक के साथ की गाली-गलौज

दरअसल मनगवा से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज की, साथ में मारपीट करने की कोशिश की. जिसका एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए और झूमाझटकी करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. मामला विधायक नरेंद्र प्रजापति के जन्मदिन का है, जब अपनी ही विधानसभा के सूरानाथ हनुमान मंदिर परिसर में विधायक अपना जन्मदिन मना रहे थे, तभी रिंकू सिंह और गुड्डू उर्फ गड़ासा पहुंचकर विधायक के साथ गाली-गलौज करना शुरू किया, साथ में मारपीट करने की कोशिश भी करने लगे, लेकिन मौजूद लोगों और विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोक लिया. इसके बाद विधायक ने इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक को दी. पुलिस ने कार्यवाही की, एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

विधायक ने कहा कि अब विंध्‍य में एमएलए भी सुरक्षित नहीं

क्षेत्र में जाकर जब विस्तार न्यूज़ ने विधायक नरेंद्र प्रजापति से बात की, तो उनका कहना है कि वह अधिक समय जनता के बीच ही रहते हैं, लेकिन फिर भी उनके साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की. वह लोग अपराधी थे, जिसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस कार्यवाही कर रही है. सवाल यही उठता है कि क्या विंध्य में विधायक सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है विधायक के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की है. हालांकि इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई है. जिन लोगों के द्वारा यह हरकत की गई है, उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है.

ये भी पढे़ं- MP News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल लंबे समय से लापता, घर के अंदर कैद हुआ परिवार

ज़रूर पढ़ें