Indore: इंदौर में क्रिसमस इवेंट में जोरदार हंगामा, हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़, VIDEO
इंदौर में क्रिसमस पार्टी में हंगामा
Indore News: इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित द हब फूड स्ट्रीट में आयोजित क्रिसमस इवेंट के दौरान रविवार रात अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया. क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हंगामा किया. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने इवेंट में लगे क्रिसमस ट्री और सजावट सामग्री में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान वहां भगदड़ जैसी स्थिति बनने से आयोजन में शामिल लोगों में खौफ का माहौल बन गया.
युवकों के तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही आयोजन शुरू हुआ, कुछ युवक “धार्मिक भावनाएं आहत होने” का हवाला देते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और धक्कामुक्की करते हुए मंच व सजावट को नुकसान पहुंचाया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपितों की इस हरकत का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक क्रिसमस ट्री को गिराते और सजावट फेंकते नजर आ रहे हैं.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. लसूडिया थाना पुलिस के मुताबिक, फिलहाल घटना की वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आयोजकों से भी पूछताछ की जा रही है कि इवेंट की अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी क्या स्थिति थी.
आयोजकों ने इवेंट को लेकर दी सफाई
इवेंट आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसका किसी भी तरह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था. वे इस घटना से आहत हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें कार्यक्रम में कुछ गतिविधियां आपत्तिजनक लगी थीं, इसलिए उन्होंने विरोध किया.
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और माहौल को शांत बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस घटना को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
ये भी पढे़ं- रतलाम में महिला के लिए मसीहा बनी GRP, ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, जवानों की सूझबूझ ने बचाई जान, Video