MP News: भोपाल के भदभदा रोड पर बस-जेसीबी की भिड़ंत, हादसे के बाद लगा 2 किमी लंबा जाम, एंबुलेंस भी फंसी
भोपाल ट्रेफिक जाम
Bhopal News: राजधानी भोपाल में अचानक भदभदा रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. भदभदा रोड पर जेसीबी मशीन और कॉलेज बस के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस भयानक एक्सीडेंट में कॉलेज बस के ड्राइवर को गंभीर चोटे आई हैं. इसके बाद ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र का है.
भदभदा रोड पर लगा 2 किमी लंबा जाम
दरअसल, इस हादसे के बाद सड़क पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा भयंकर जाम लग गया. जिससे दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के साथ-साथ एम्बुलेंस भी फंस गई. जाम के कारण घंटों तक वहान रेंगते रहे. घटना शाम 6 बजे के करीब की है. कॉलेज बस बच्चों को छोड़ कर वापस कैंपस जा रही थी. इसी दौरान भदभदा रोड पर यह हादसा हुआ.
जेसीबी और बस के बीच भिड़ंत
दरअसल, रोड पर ढलान होने के कारण जेसीबी अचानक पीछे आती चली गई और बस में ड्राइवर की तरफ घुस गई. घटना इतनी तेज हुई कि ड्राइवर को खुद को बचाने का मौका भी नहीं मिला. रोड पर पहले से ही हैवी ट्रैफिक था, ऐसे में जब दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हुई़़, तो उसके बाद सड़क पर ट्रैफिक और बढ़ गया.
ये भी पढ़ें: PHQ में पहली बार हो जाएंगे 13 डीजी, प्रतिनियुक्ति पर गए अनंत कुमार सिंह का इंतजार
बता दें कि बस जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी की है. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने नियंत्रित किया. कुछ ही देरी में बस को रास्ते से हटा दिया गया. जिससे ट्रैफिक अपनी पुरानी रफ्तार में लौट आया है.