MP News: भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में नाले में लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

घटन स्‍थल पर शव के पास से एक चाबी भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस द्वारा पहचान के लिए जांच में शामिल किया गया है.
Bhopal News

भोपाल में नाले से मिला शव

MP News: भोपाल के अशोका गार्डन इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इलाके में बने नाले में बोरी के अंदर शव मिला है, जिसे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बरामद करके मर्ग कायम कर लिया है. मामले में टीआई अशोका गार्डन अनुराग लाल ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

नाले में मिला शव

इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि नाले में बोरी के अंदर शव है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर मर्ग कायम किया. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस पूरे इलाके में घटना स्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. घटन स्‍थल पर शव के पास से एक चाबी भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस द्वारा पहचान के लिए जांच में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- Indore: पुलिस आरक्षक ने कंट्रोल रूम के बाहर खाया जहर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बेटी की मौत के बाद तनाव में था

ज़रूर पढ़ें