Baba Mahakal: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगा 25 किलो चांदी से बना नया द्वार, कोलकाता के श्रद्धालु ने किया दान

Baba Mahakal: नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कोलकाता से आए श्रद्धालु निभा प्रकाश ने मंदिर के पुजारी पंडित भूषण व्यास की प्रेरणा के बाद दान किया. रजत द्वार को गर्भगृह में लगाया गया है. भक्त द्वारा दान की गई चांदी को लकड़ी के दो पल्लों पर मढ़ा गया है.
A devotee from Kolkata has donated a 25 kg silver gate to the Baba Mahakal temple in Ujjain.

उज्जैन: बाबा महाकाल के गर्भगृह में 25 किलो चांदी का द्वार लगाया गया

Baba Mahakal: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बारह ज्योतिर्लिंगों में से महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में नया चांदी का द्वार लगाया गया है. इस द्वार का वजन 25 किलो है. बाबा महाकाल के गर्भगृह में रविवार (14 दिसंबर) को विधि विधान के साथ नया रजत द्वार स्थापित किया गया.

कोलकाता के भक्त ने किया दान

महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित रजत द्वार को कोलकाता के भक्त निभा प्रकाश द्वारा दान किया गया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कोलकाता से आए श्रद्धालु निभा प्रकाश ने मंदिर के पुजारी पंडित भूषण व्यास की प्रेरणा के बाद दान किया. रजत द्वार को गर्भगृह में लगाया गया है. भक्त द्वारा दान की गई चांदी को लकड़ी के दो पल्लों पर मढ़ा गया है. गर्भगृह के आतंरिक और बाहरी परिसर की माप के आधार पर इसे बनाया गया है.

महाकाल मंदिर का नया रजत द्वार बेहद आकर्षक

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया नया रजत द्वार बेहद आकर्षक और सुंदर है. इस द्वार पर कलात्मक कारीगरी की गई है. दरवाजे पर अलग-अलग धार्मिक चिन्ह बनाए गए हैं. इस द्वार पर नंदी, ओम और त्रिशूल के अलावा फूल एवं पत्ती वाली डिजाइन बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव का यूपी दौरा, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

नए रजत द्वार की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगाए गए नए रजत द्वार की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर में कलकत्ता निवासी निभा प्रकाश द्वारा पंडित भूषण व्यास की प्रेरणा से गर्भगृह में नवीन रजत द्वार स्थापित किया गया. ये नवीन चांदी के दो पल्ले लकड़ी पर रजत मंडित द्वार के रूप में निर्मित हैं, जिनमें कुल 25 किलोग्राम चांदी का उपयोग किया गया है. इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा निभा प्रकाश का स्वागत एवं सत्कार किया गया.

ज़रूर पढ़ें