Indore: बैडमिंटन खेलते-खेलते डॉक्टर की मौत; अचानक कुर्सी पर बैठ गए और फिर तोड़ा दम, हर रोज जाते थे क्लब
मध्य प्रदेश के इंदौर बैडमिंटन खेलते-खेलते ही एक डॉक्टर की मौत हो गई.
Indore Doctor’s Death: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर की बैडमिंटन खेलते-खेलते ही मौत होगई. आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बैडमिंटन खेलते समय सांस लेने में दिक्कत होने लगी इसके बाद वह कुर्सी पर बैठ गए लेकिन फिर कभी नहीं उठे.
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
64 साल के अनुराग श्रीवास्तव आई स्पेशलिस्ट थे और हर दिन बैडमिंटन खेलने क्लब जाते थे. सांस लेने में परेशानी होने के बाद वह कुर्सी पर बैठ गए और बेसुध हो गए. इसके बाद साथ के लोगों ने उन्हें सीपीआर भी दिया. लेकिन डॉक्टर को बचा नहीं सके. बताया जा रहा है हार्ट अटैक से डॉक्टर की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: MP Politics: भीख मांगने वाले बयान पर बोले प्रहलाद पटेल; कहा- इसमें जनता के खिलाफ कुछ भी नहीं, आगे भी ऐसे ही बोलता रहूंगा
पत्नी और बड़े बेटे स्वीडन में हैं
डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की पत्नी और बड़े बेटे स्वीडन में हैं, बड़ा बेटा स्वीडन में ही व्यापार करता है, जबकि छोटा बेटा आर्मी में कैप्टन है और भोपाल में ही रहता है. सभी लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं परिवार वालों की रजामंदी के बाद डॉक्टर अनुराग का नेत्रदान किया जा रहा है.
हर रोज करते थे बैडमिंटन की प्रैक्टिस
डॉ अनुराग 64 साल की उम्र में भी बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे. वह हर रोज प्रैक्टिस करने के लिए क्लब जाते थे. साथ के लोगों ने बताया कि डॉक्टर अनुराग इस उम्र में भी काफी फिट थे. बाकी लोग कभी-कभार क्लब नहीं आते थे लेकिन डॉक्टर श्रीवास्तव हर दिन क्लब आते थे.