Bhopal: नशे में धुत ITBP के जवान ने रेलवे स्टेशन पर कई लोगों को कार से कुचला, 4 की हालत गंभीर, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

पूरा मामला भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 का है. यहां रात करीब 8 बजे आईटीबीपी कैंपस में रहने वाले आरोपी जवान राजेंद्र सिंह ने तेजी से कार दौड़ दी.
The accused soldier has been taken into custody by the police.

आरोपी जवान को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार देर शाम आईटीबीपी(ITBP) जवान भोपाल रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार कार दौड़ा दी. कई लोगों को कार से कुचल दिया. जिसमें लड़की, बुजुर्ग भी शामिल हैं. इनमें 4 की हालत गंभीर है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं आरोपी जवान को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

नशे में धुत होकर दौड़ाई कार

पूरा मामला भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 का है. यहां रात करीब 8 बजे आईटीबीपी कैंपस में रहने वाले आरोपी जवान राजेंद्र सिंह ने तेजी से कार दौड़ दी. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान नशे में धुत था. कार की चपेट में 8-10 लोग आ गए. इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी 4 -6 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

रेलवे स्टेशन पर किसी को रिसीव करने आया था जवान

कार ड्राइवर ने प्लेटफॉर्म के अलावा सड़क किनारे ठेला गाड़ियों में भी टक्कर मारी. आरोपी ने कार के अंदर बच्चे को भी अपने साथ बिठा रखा था. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान रेलवे स्टेशन पर किसी को रिसीव करने आया था. इस दौरान उसने प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई लोगों को कुचल दिया. घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया.

ये भी पढें: भोपाल एयरपोर्ट पर Air India फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे विमान में सवार सभी 172 लोग सुरक्षित

ज़रूर पढ़ें