Bhopal: लड़के ने दीदी कह दिया तो लड़की ने जड़े थप्पड़, कहा- मैं लेडी डॉन हूं, FIR दर्ज

पीड़ित के मुताबिक, 'युवती ने कॉल करके भी धमकी दी. वह खुद को लेडी डॉन बता रही थी. युवती ने कहा कि तू खुदकुशी कर ले नहीं तो मैं मार दूंगी.'
In Bhopal, a girl slapped a young man for calling her 'didi'.

भोपाल में दीदी कहने पर युवती ने युवक पर थप्पड़ बरसा दिए.

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक को युवती को दीदी कहना बहुत भारी पड़ गया. युवक के दीदी कहने पर लड़की भड़क गई और युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक युवक स्टूल पर बैठा हुआ है और युवती उस पर थप्पड़ बरसा रही है. पीड़ित युवक ने युवती के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है.

दोस्त की गर्ल फ्रेंड को समझाने पहुंचा था युवक

पूरा मामला भोपाल के गोविंद पुरा इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हर्ष नाम का युवक अपने दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. हर्ष के दोस्त का उसकी गर्लफ्रेंड यशिका पटेल से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. हर्ष यशिका को समझाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसने यशिका को दीदी कहकर संबोधित कर दिया. फिर क्या था, यशिका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने हर्ष पर थप्पड़ बरसा दिए.

‘मैं लेडी डॉन हूं, तुझे मार दूंगी’

पीड़ित युवक ने बताया मारपीट के दौरान युवती लगातार धमकाती रही. पीड़ित के मुताबिक, ‘युवती ने कॉल करके भी धमकी दी. वह खुद को लेडी डॉन बता रही थी. युवती ने कहा कि तू खुदकुशी कर ले नहीं तो मैं मार दूंगी.’

ये भी पढे़ं: CM मोहन यादव का एक रूप ऐसा भी…रोती महिला के सिर पर रखा हाथ, कहा- बहन कभी रोना नहीं

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी 23 हर्ष श्रीवास गौतमनगर में रहता है. हर्ष श्रीवास वीडियो एडिटिंग करता है. युवक की शिकायत पर आरोपी यशिका पटेल के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें