Global Investors Summit की तैयारियों को लेकर बनाई गई हाईलेवल कमेटी, CM मोहन यादव करेंगे अध्यक्षता
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई गई
Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है. इसकी तैयारियों, आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने के लिए, विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने एवं समिट के व्यवस्थित सफल आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति की अध्यक्षता सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे. इस कमेटी में सीएम के अलावा डिप्टी सीएम, राज्य सरकार में मंत्री, सांसद, विधायक और IAS अफसर हैं. मंगलवार को समिति की लिस्ट जारी की गई.
इस समिति में कौन-कौन है?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (अध्यक्ष), डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी राजेंद्र शुक्ला, खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी और भोपाल महापौर मालती राय सांसद हैं.
मुख्य सचिव अनुराग जैन, भोपाल जिला अध्यक्ष रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर, वित्त सचिव मनीष रस्तोगी, MSME प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, जनसंपर्क विभाग आयुक्त सुदाम खाड़े और मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला इस समिति सदस्य होंगे.
ये भी पढ़ें: विक्रांत भूरिया को संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए
पीएम नरेंद्र मोदी समिट में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सेशन को संबोधित करेंगे. पीएम राजभवन में रुक सकते हैं. हांलाकि इसे लेकर कोई प्लान नहीं जारी किया गया है. पीएम के अलावा गौतम अडानी, मुकेश अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपति इसमें शामिल होंगे. देश-विदेश से लगभग 20 हजार निवेशकों के पहुंचने की उम्मीद है.
दीवारों पर की जा रही पेटिंग
भोपाल की सड़कों को सजाया और संवारा जा रहा है. शहर की सड़कों की दीवारों पर गोंड पेटिंग बनाई जा रही है. इसके साथ ही सड़कों की मरम्मत की जा रही है. जहां जरूरत है वहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
जापान बनेगा कंट्री पार्टनर
इस समिट के लिए जापान को कंट्री पार्टनर बनाया गया है. मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर सीएम मोहन यादव ने 4 दिवसीय जापान यात्रा की थी. इसके साथ ही वहां के निवेशकों को GIS में आने के लिए न्योता दिया था. इससे पहले सीएम ने इंग्लैंड और जर्मनी की भी यात्रा की थी.