Indore: हिंदू युवती को कमरे में बंद करके बनाया बंधक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाला, आरोपी अयाज खान गिरफ्तार
युवती को बंधक बनाने वाला आरोपी अयाज खान गिरफ्तार.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू युवती को कमरे में बंधक बनाने का मामला सामने आया है. युवती का मकान मालिक अक्सर युवती से छेड़छाड़ करता था. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी अयाज खान ने कमरे में बंद करके उसे बंधक बना लिया. वहीं हिंदू युवती के बंधक बनाए जाने की खबर लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और युवती को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अयाज खान पर FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर बाहर से गेट बंद किया
पूरा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र की बेकरी गली का है. यहां एक युवती अयाज खान के घर में किराए पर रहती थी. आरोप है कि अयाज खान अक्सर युवती से छेड़छाड़ करता था. युवती ने बताया कि आरोपी कमरे के अंदर आ गया और गलत तरीके से छूने लगा. जब विरोध किया तो कमरा बाहर से बंद कर दिया और कहा कि अब यहां से जाने नहीं दूंगा. जब युवती चिल्लाने लगी तो शोर सुनकर आसपास के लोग और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवती को मुक्त करवाया.
वहीं तुकोगंज थाना पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढे़ं: MP: इंदौर का स्वच्छता मॉडल PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लागू होगा, नगर निगम की टीम वाराणसी पहुंची