MP News: खरगोन में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, एक की मौत, पिता-पुत्री घायल
महेश्वर में भीषण सड़क हादसा
MP News: खरगोन जिले के महेश्वर (धरगांव) में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में पिता-बच्ची समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना सुलगाव फाटे पर यशराज कॉलोनी के सामने की बताई जा रही है.
तेज रफ्तार कार की चपेट में आए 4 लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धरगांव निवासी हार्डवेयर व्यापारी मुन्ना कर्मा अपनी बाइक से लाल मिर्ची खरीदने धरगांव से सुलगाव फाटे पहुंचे थे. उसी समय बड़वाह की ओर से आने वाली तेज रफ्तार कार ने उन्हें और वहां खड़े शांतिलाल पाटीदार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान हादसे की चपेट में झापड़ी निवासी शुभम और उनकी 5 साल की बेटी भी आ गए.
आधा किलोमीटर दूर रुकी कार
हादसे में कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर एक नीम के पेड़ के पास टकरा कर रुकी. इस हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.
अस्पताल में हुई एक की मौत
हादसे में घायल होने के बाद मुन्ना कर्मा और शांतिलाल को मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मेडिकल ऑफिसर डॉ. किरण वर्मा ने बताया कि सुबह तीन मरीजों को असपताल लाया गया था. मुन्ना कर्मा की हालत गंभीर थी, उनके शरीर में कई जगह गंभीर फ्रैक्चर और चोटें पाई गई थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया गया.
इसके अलावा शांतिलाल के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण वे स्वयं धामनोद इलाज के लिए चले गए हैं. एक व्यक्ति को मामूली रूप से घायल होने पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश भी शुरू कर दी है. घटना के समय गाड़ी कौन चला रहा था, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढे़ं- Rewa News: मेडिकल साइंस के लिए चुनौती बना रीवा का शख्स, 50 सालों से नहीं आई नींद! बिना सोए गुजर रही जिंदगी