Ujjain News: उज्जैन में सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, महाकाल के लड्डू प्रसाद से हुई एक करोड़ 40 लाख की कमाई
उज्जैन के महाकाल में 80 क्विंटल लड्डू बनाने की तैयारी चल रही है.
Ujjain News: श्रावण माह के पहले सोमवार पर बाबा महाकाल के दरबार में आस्था का अद्वितीय संगम देखने को मिला. महाकाल मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूरे दिन में लगभग 2 लाख 33 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने महाकाल का लड्डू प्रसाद भी खरीदा, जो कि मंदिर की एक विशेष पहचान बन चुका है.
एक दिन में बिका 54 क्विंटल से ज्यादा लड्डू
महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी दी कि श्रावण के पहले सोमवार के लिए समिति ने विशेष तैयारियां की थीं. प्रसाद के रूप में तैयार 60 क्विंटल लड्डू में से 54.48 क्विंटल लड्डू श्रद्धालुओं द्वारा खरीदे गए, जिससे मंदिर को 26 लाख 9 हजार 600 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
अब 80 क्विंटल लड्डू की हो रही तैयारी
श्रावण की अगली सवारी को देखते हुए मंदिर समिति ने अब 80 क्विंटल लड्डू प्रसाद तैयार करने की योजना बनाई है. इसके लिए चिंतामन मंदिर के पास स्थित लड्डू निर्माण यूनिट पर दिन-रात काम किया जा रहा है. यहां 50 से अधिक कारीगर प्रतिदिन 10 घंटे की शिफ्ट में लड्डू निर्माण का कार्य कर रहे हैं.
फाइव स्टार हाइजीन रेटिंग वाला देश का पहला मंदिर
महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी को विशेष रूप से साफ-सफाई और गुणवत्ता को लेकर फाइव स्टार हाइजीन रेटिंग प्राप्त है. यह रेटिंग पाने वाला महाकाल मंदिर देश का पहला मंदिर है. प्रसाद के निर्माण से लेकर पैकिंग तक हर चरण में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है. यही वजह है कि श्रद्धालु न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि अपने रिश्तेदारों के लिए भी महाकाल का प्रसाद खरीद रहे हैं.
श्रद्धालुओं ने भी जताया उत्साह
मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि ‘हम बाबा महाकाल के दर्शन के बाद थोड़ा सा लड्डू प्रसाद लेकर गए थे, लेकिन उसका स्वाद बहुत अच्छा लगा. फिर हमने अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए भी अतिरिक्त प्रसाद खरीदा.’
अब तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
श्रावण माह की शुरुआत 11 जुलाई से हुई थी, और इसके बाद से प्रतिदिन महाकाल मंदिर में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 18 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार अब तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. इस दौरान 350 क्विंटल से ज्यादा लड्डू प्रसाद की बिक्री हुई, जिससे मंदिर समिति को कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
आगामी सवारी की तिथियां
मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बाबा महाकाल की आगामी सवारियां निम्न तिथियों पर निकाली जाएंगी.
- द्वितीय सवारी – 21 जुलाई
- तृतीय सवारी – 28 जुलाई
- चतुर्थ सवारी – 4 अगस्त
- पंचम सवारी – 11 अगस्त
- राजसी सवारी – 18 अगस्त