Bhopal News: PM श्री स्कूल में बड़ा हादसा होने से टला, क्लास के दौरान छत का प्लास्टर गिरा, एक छात्रा घायल

बरखेड़ा पठानी के शासकीय PM श्री स्कूल में हादसा हुआ. हादसे में एक छात्रा बाल-बाल बच गई है. छात्रा मामूली रूप से घायल हुई है.
PM Shri narrowly escaped a major accident in the school.

PM श्री स्कूल में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा.

Bhopal News: PM श्री स्कूल में बड़ा हादसा टला गया. हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए हैं. शासकीय PM श्री स्कूल में छत का प्लास्टर गिर गया. जिसमें एक छात्रा घायल हो गई. बारिश के मौसम में जर्जर भवन में हादसे सामने आ रहे हैं.

छात्रा के सिर में लगे टांके

जिस वक्त छत का प्लास्टर गिरा उस वक्त बड़ी संख्या में कक्षा में चल रही थी. क्लास में बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ाई कर रही थी. शिक्षका भी बाल-बाल बची हैं. बरखेड़ा पठानी के शासकीय PM श्री स्कूल में हादसा हुआ. हादसे में एक छात्रा बाल-बाल बच गई है. छात्रा मामूली रूप से घायल हुई है.

घटना का CCTV भी आया सामने

पीएम श्री स्कूल में प्लास्टर गिरने का CCTV वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कक्षा चल रही है. शिक्षिका छात्र-छात्राओं को पढ़ाते हुए नजर आ रही हैं और अचानक स्कूल का छज्जा अचानक गिरा. जिसमें आगे की बेंच पर बैठी छात्राएं बाल-बाल हादसे से बची.

DEO ने कहा- लापरवाही पर होगी कारवाई

इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार का कहना है कि पहले ही जर्जर स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कहा गया है कि जो भी कक्षाएं, स्कूल भवन जर्जर हैं. वहां पर बच्चों को ना बिठाया जाए. दूसरे स्थान पर ही स्कूल और कक्षा को संचालित किया जाए. पत्र लिखने के बाद भी कक्षाएं संचालित हो रही हैं और ऐसी घटना में कोई छात्रा घायल हुई है. स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP: इंदौर में फिर लव जिहाद, धर्म छिपाकर समीर ने हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज की, आरोपी के पिता ने भी पीड़िता से रेप किया

ज़रूर पढ़ें