Video: ‘मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं’, पति बोला- मेरठ ड्रमकांड की तरह ही वो मेरी हत्या करवा देगी; प्रेमी दे रहा धमकी

ग्वालियर के रहने वाले अमित कुमार सेन ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. अमित का कहना है कि पत्नी राहुल बाथम नाम के एक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है और उसका प्रमी जान से मारने की धमकी दे रहा है.
The husband has appealed to the Chief Minister to save his life. The husband says that his wife has 4 boyfriends and she wants to kill him.

पति ने मुख्यमंत्री से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. पति का कहना है कि उसकी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं और वह उसकी हत्या करना चाहती है.

Gwalior Husbend Appeal: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. पति बीच सड़क पर ही बैठकर धरना दे रहा है. शख्स के हाथ में एक कागज भी है. जिसमें उसने अपनी पत्नी की शिकायत की है. शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं और उसका एक प्रेमी जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है.

राहुल बाथम के लिव-इन में रह रही पत्नी

मुख्यमंत्री से फरियाद लगाने वाले व्यक्ति का नाम अमित कुमार सेन(38) है. वह ग्वालियर के जनकपुरी का रहने वाला है. फूलबाग चौराहे के पास अमित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पोस्टर के नीचे बैठकर धरना दे रहा है. अमित का कहना है, ‘मेरी पत्नी के 3-4 बॉयफ्रेंड हैं. अभी तो वह राहुल बाथम के साथ लिव-इन में रह रही है. उसका प्रमी मुझे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. मैंने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.’

पुलिस ने कहा- कानूनी कार्रवाई की जाएगी

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है. जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया, ‘हमारे पास इस तरह की कोई भी शिकायत अब तक नहीं आई है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.’

ज़रूर पढ़ें