Panna: खदान में हीरा मिलने से शख्स की किस्मत चमकी, रातों-रात बन गया लखपति

जानकारी के अनुसार, मिले हीरों का कुल वजन 5 कैरेट 91 सेंट है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.
A person found 5 diamonds in Panna.

पन्ना में शख्स को हीरे के 5 नग मिले.

Panna News: हीरों की नगरी पन्ना से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है. सिरस्वहा ग्राम के भरका हीरा खदान में खुदाई के दौरान स्थानीय खदान कर्मी ब्रजेन्द्र शर्मा को एक साथ पांच नग चमचमाते हीरे मिले हैं. जिससे मजदूर को रातों रात लखपति बना दिया है.

हीरों का कुल वजन 5 कैरेट 91 सेंट

जानकारी के अनुसार, मिले हीरों का कुल वजन 5 कैरेट 91 सेंट है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. सभी हीरे नियमानुसार पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराए गए हैं. मजदूर ने बताया कि उसकी किस्मत आज पांच नग चमचमाते हीरे से बदल गई और वह रातों रात लखपति बन गया. इस खदान में 6 पार्टनर हैं. अब आर्थिक स्थिति सुधरेगी और पैसों का सदुपयोग होगा.

5 में से 3 हीरे उज्ज्वल जेम्स क्वालिटी के हैं

अधिकारियों ने बताया कि इन 5 हीरों में से तीन हीरे उज्ज्वल जेम्स क्वालिटी के हैं, जबकि दो हीरे कम उज्ज्वल किस्म के हैं. हीरा विभाग द्वारा अब इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा.

स्थानीय क्षेत्र में इस खोज के बाद उत्साह का माहौल है. लोग ब्रजेन्द्र शर्मा की किस्मत की खुलकर तारीफ कर रहे हैं. पन्ना की धरती एक बार फिर साबित कर रही है कि यहां मिट्टी नहीं, किस्मत खुद हीरों में चमकती है.

ये भी पढ़ें: MP News: दिग्विजय सिंह को लेकर कांग्रेस नेताओं के ऑडियो कांड से बवाल, शहर कार्यवाहक अध्यक्ष को दी मुंह काला करने की धमकी

ज़रूर पढ़ें