Ujjain: उज्जैन में 20 दिसंबर को होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, बाबा बागेश्वर बढ़ाएंगे आयोजन की शोभा

Ujjain News: कार्यक्रम सुबह 9 बजे से इंदौर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
dhirendra_shastri (4)

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Ujjain News: उज्जैन में 20 दिसंबर को एक विशाल धार्मिक आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1.51 लाख श्रद्धालु सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से इंदौर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

कार्यक्रम में शामिल होंगे बाबा बागेश्वर

इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद अनिल फिरोजिया और अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी सहित अनेक संत, महंत, महामंडलेश्वर, शिक्षाविद, चिकित्सक और विभिन्न समाजों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. आयोजन की शुरुआत श्रीराम धुन से होगी, जिसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ संपन्न कराया जाएगा.

1008 हनुमान मंदिरों के ध्‍वजों की होगी महाआरती

सोशल वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी शर्मा और आयोजन समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चावड़ा ने बताया कि इस अवसर पर 1008 हनुमान मंदिरों के ध्वजों की महाआरती भी की जाएगी. कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल डोम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी. आयोजकों के अनुसार यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और समरसता का संदेश देगा.

ये भी पढे़ं- भोपाल में दिखेगी राजपूताना इतिहास की झलक, बनकर तैयार हुआ महाराणा प्रताप लोक, जल्‍द होगा लोकार्पण

ज़रूर पढ़ें