Bhopal: सरकारी जमीन पर ‘लैंड जिहाद’, 30 से ज्यादा जगहों पर अवैध तरीक से मजार का निर्माण; शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से मजार का निर्माण.
Bhopal: राजधानी भोपाल में सरकारी जमीन में लैंड जिहाद का मामला सामने आया है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल गांधी मेडिकल कॉलेज के परिसर और उसके आसपास मस्जिद को बड़ा रूप दिया जा रहा है. परिसर में धड़ल्ले से मजारों की संख्या बढ़ती जा रही है. मजारों की रंगाई-पुताई के साथ ही गेट भी लगाए है और 10 से 12 बड़ी मजारों के साथ यहां छोटी-छोटी 30 से ज्यादा जगहों पर अवैध रूप से मजारों का निर्माण हुआ है. परिसर के अंदर 2 से 3 मस्जिद भी है,जिसमे बड़ी संख्या में नमाज के लिए लोग भी पहुंचते है. अस्पताल प्रबंधन ने इसको लेकर शिकायत भी की है अब तक अमल नहीं हुआ है.
संस्कृति बचाओ मंच ने जांच की मांग की
सरकारी आवास में मजार कैसे बनीं और इनकी देखभाल कौन करता है, इसको लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने अधिकारियों से जांच की मांग की है. विस्तार न्यूज़ की टीम जब शासकीय आवास पड़ताल के लिए पहुंची सरकारी आवास में रहने वाले वसीम ने बताया कि 2018 से वो यहां रह रहे हैं, लेकिन उन्हें मजार की कोई जानकारी नहीं है.
संस्कृति बचाओ मंच ने सरकारी आवास में मजारों के निर्माण पर आपत्ति जताई है. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है ये लैंड जिहाद है जो पूरे भोपाल में बढ़ रहा हैं, सरकारी जमीन पर मजार के निर्माण को लेकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है. चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.
SDM बोलीं-मकान आवंटन को लेकर लिस्ट निकाली जा रही
सरकारी आवास में मजार को लेकर एसडीएम अर्चना शर्मा ने खुद घटनास्थल का जायजा लिया है. मामले की जांच की जा रही है वही एसडीएम कोलार का कहना है कि RI जांच के लिए पहुंचे है. अभी वसीम को मकान आवंटित है जो 2018 से परिवार के साथ यहां रह रहे हैं. संपदा से पूरी लिस्ट निकाली जा रही है कि इससे पहले किस-किस को मकान आवंटित किया गया था…
ये भी पढ़ें: Bhopal: निर्वस्त्र करके युवक को बेल्ट से पीटा, मुंह पर चप्पले मारे; लड़के से बुलवाया- अरबाज भाई हमारे बाप हैं