Bhopal News: हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने मॉडल युवती से किया प्‍यार का नाटक, सच सामने आया तो कर दी बेरहमी से हत्‍या

Bhopal News: आरोपी ने शुरुआत में अपना नाम और पहचान हिंदू बताई थी. तीन महीने तक मॉडल खुशबू अहिरवार को झूठे प्रेमजाल में फंसाए रखा.
Model murdered in Bhopal love jihad case

भोपाल लव जिहाद मामले में मॉडल की हत्‍या

Bhopal News: भोपाल में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे मामलों में आरोपियों के हौसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. शहर से एक बार फिर ताजा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि कासिम खान नाम के एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर एक मॉडल युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और युवती को जब इसके पीछे की सच्‍चाई पता लगी तो युवक ने उसकी बेरहमी से हत्‍या कर दी.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, माॅडल खुशबू कासिम खान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जिसके बाद सोमवार को कासिम खान मॉडल खुशबू को गंभीर हालत में भैंसाखेड़ी स्थित एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती करवाकर वहां से भाग गया. अस्‍पताल में भर्ती खुशबू को इलाज के दाैरान डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया.

हिंदू पहचान से युवती को प्‍यार जाल में फंसाया

मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक ने शुरुआत में अपना नाम और पहचान हिंदू बताई थी. तीन महीने तक मॉडल खुशबू अहिरवार को झूठे प्रेमजाल में फंसाए रखा. लेकिन कुछ समय बाद जब सच्चाई सामने आई तो युवती को पता चला कि युवक असल में मुसलमान है. इसके बाद जब खुशबू ने शादी से इनकार किया तो आरोपी कासिम खान ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.

मॉडल के शरीर पर मिले कई घाव

जानकारी के अनुसार, मॉडल के शरीर पर कई घाव पाए गए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई. माॅडल के शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है.

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध करते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- Bhopal: पात्रा पुल के पास आरा मशीन में लगी भीषण आग, भारत टॉकीज इलाके की बिजली बंद की गई

3 सालों से कर रही थी मॉडलिंग का काम

खुशबू करीब तीन सालों से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी. उसने अपनी बीए की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर कई स्थानीय ब्रांड्स के साथ विज्ञापन शुट का काम कर रही थी. खुशबू इसके अलावा पार्ट टाइम जॉब भी करती थी. उसका इंस्टाग्राम पर डायमंड गर्ल के नाम से अकाउंट है जिस पर लगभग 12 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स है.

ज़रूर पढ़ें