Ujjain News: उज्जैन में एयर कनेक्टिविटी का सपना होगा साकार, सिंहस्थ 2028 तक बनेगा नया एयरपोर्ट

Ujjain News: उज्जैन शहर में अब एयर कनेक्टिविटी का सपना साकार होने जा रहा है. केंद्र सरकार की एयरपोर्ट अथॉरिटी शहर में नया एयरपोर्ट बनाएगी. इस विमानतल को वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा.
symbolic picture

सांकेतिक तस्‍वीर

Ujjain News: उज्जैन शहर में अब एयर कनेक्टिविटी का सपना साकार होने जा रहा है. केंद्र सरकार की एयरपोर्ट अथॉरिटी शहर में नया एयरपोर्ट बनाएगी. इस विमानतल को वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा. यहां एटीआर-72 जैसे बड़े विमान भी उतर सकेंगे.

इस परियोजना के लिए राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच एमओयू होगा. एयरपोर्ट का निर्माण केंद्र की रीजनल एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत किया जाएगा और इसका संपूर्ण व्यय केंद्र सरकार उठाएगी.

रन-वे के लिए भूमि अधिग्रहण

फिलहाल उज्जैन के दताना गांव में हवाई पट्टी है. इसके रन-वे के विस्तार और एयरपोर्ट निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण होगा. ग्राम दताना में 90 किसानों की 62 हेक्टेयर निजी भूमि और 3.31 हेक्टेयर शासकीय भूमि अधिगृहित की जाएगी. इसके लिए किसानों को 210 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाएगा.

वहीं नरवर गांव में 185 किसानों की 3.40 हेक्टेयर निजी भूमि और 61 हेक्टेयर शासकीय भूमि अधिगृहित होगी. इसके लिए उन्‍हें 217 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाएगा. इस तरह दोनाें गांवो को कुल 427 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. यह राशि राज्य सरकार वहन करेगी. इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए लाया जाएगा.

ये भी पढे़ं- Ladli Behna Yojana: 1.26 करोड़ लाडली बहनों का इंतजार खत्म, CM मोहन यादव आज जारी करेंगे 28वीं किस्त, जानें खाते में आएंगे कितने पैसे

इंंदौर एयरपोर्ट से होता है उज्‍जैन आना

उज्‍जैन में फिलहाल कोई एयरपोर्ट नहीं है. हवाई सफर से यदि उज्‍जैन आना होता है तो उसके लिए इंदौर उतराना पड़ता है. जिसके बाद इंंदौर से उज्‍जैन बस या ट्रेन से जाना होता है. इस बीच उज्‍जैन में एयरपोर्ट के बनने से शहर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों को अधिक सुविधा होगी और इससे शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें