Indore: एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर में नर्सिंग लापरवाही, डेढ़ माह के मासूम का कटा अंगूठा, नर्स सस्पेंड
एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर
Indore News: इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के न्यू चेस्ट वार्ड में नर्सिंग लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां भर्ती डेढ़ माह के मासूम का इंट्राकैथ बदलते समय नर्सिंग ऑफिसर ने जल्दबाजी और असावधानी से कैंची चला दी, जिससे बच्चे का अंगूठा कटकर अलग हो गया और नीचे गिर पड़ा. यह घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है.
नर्स को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने सख्त कदम उठाए. डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने संबंधित नर्सिंग ऑफिसर आरती श्रोत्रिय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही ड्यूटी में तैनात तीन नर्सिंग इंचार्ज का एक-एक माह का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं.
हादसे के बाद नर्सिंग ऑफिसर को घबराहट के कारण चक्कर आ गए. मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ ने तुरंत बच्चे की ड्रेसिंग की और स्थिति को संभालने का प्रयास किया. मासूम को तत्काल सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल रेफर किया गया, जहां सर्जरी कर उसका कटा हुआ अंगूठा जोड़ दिया गया. परिजनों को आश्वस्त किया गया कि बच्चे की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
निमोनिया की शिकायत के बाद मासूम को किया था भर्ती
बताया गया कि बेटमा के बजरंगपुरा गांव निवासी अंजुबाई के डेढ़ माह के बच्चे को 24 दिसंबर को निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मां के अनुसार बच्चे के हाथ में सूजन दिखने पर नर्सिंग ऑफिसर को बुलाया गया था. इंट्राकैथ पर लगे टेप को हटाने के दौरान कैंची फिसल गई और सीधे बच्चे के अंगूठे पर चल गई.
पूरे मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी ने संबंधित नर्सिंग ऑफिसर के बयान दर्ज कर लिए हैं और जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
ये भी पढे़ं- भोपाल में पेड़ों की कटाई के मामले में दिल्ली NGT में होगी सुनवाई, पूरे देश के लिए तैयार की जाएगी नीति