Morena: जिला अस्पताल में लगी आग, एक मरीज की मौत; परिजनों का आरोप- नहीं दिया गया ऑक्सीजन सिलेंडर
अस्पताल में आग लगने के बाद मरीजों को बाहर ले जाते परिजन.
Fire In District Hospital: मुरैन के जिला अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. इसके बाद मरीजों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बाहर निकलते समय अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया, जिसके कारण मरीज की जान चली गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
सर्जिकल के OT में लगी थी आग
मुरैना के जिला अस्पताल में बुधवार शाम सर्जिकल के OT में आग लगने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन फानन में मरीज भागते हुए नजर आए. फ्रैक्चर वाले मरीज घिसट-घिसट कर बाहर निकलते नजर आए. ऑक्सीजन बेड पर लेटे मरीजों को भी परिजनों ने बाहर निकाला. इस दौरान ऑक्सीजन बेड पर लेटे मरीज की मौत भी हो गई. परिजनों का आरोप है कि बाहर निकलते समय अस्पताल प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया गया, जिसके कारण मरीज की जान चली गई.
15 मिनट तक नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल की सर्जिकल ओटी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. जिसेक बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन 15 मिनट तक अस्पताल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची. फिलहाल मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान ऑक्सीजन ना मिलने से एक मरीज की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Satna: चित्रकूट में 2 भाइयों का अधगला शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, मां ने की पहचान; ढाई महीने से थे लापता