Bhopal: भोपाल में एक बार फिर धंसी सड़क, खामखेड़ा में 7 फीट गहरा हुआ गड्ढा, बाल-बाल बचा बाइक सवार

Bhopal: भोपाल के खामखेड़ा में एक सड़क की पुलिया करीब 15 फीट नीचे धंस गई. इसमें 5 फीट चौड़ा और 7 फीट गहरा गड्ढा हो गया.
Road collapses in Bhopal

भोपाल के खामखेड़ा में धंसी सड़क

Bhopal News: राजधानी से एक बार फिर सड़क की पुलिया धंसने का मामला सामने आया है. भोपाल के खामखेड़ा में एक सड़क की पुलिया करीब 15 फीट नीचे धंस गई. इसमें 5 फीट चौड़ा और 7 फीट गहरा गड्ढा हो गया. जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष मोहनसिंह जाट जब सड़क से निकल रहे थे तो उन्‍हें जर्जर पुलिया नजर आई. उन्‍होंने वी‍डियो बनाया और जिम्मेदारों को शेयर कर दिया.

दरअसल, खामखेड़ा में पीडब्‍ल्‍यूडी ने करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई थी. इसी पर पुलिया बनाई गई. बारिश के दौरान पुलिया का आधा हिस्‍सा एक तरफ से धंस गया. ग्रामीणों के अनुसार, करीब तीन महीने से पुलिया में गहरा गड्ढा है, लेकिन इस पर किसी ने ध्‍यान नहीं दिया. इस मामले में पीडब्‍ल्‍यूडी और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों से भी शिकायत की गई.

उपाध्‍यक्ष के सामने ही गिर गया बाइक सवार

ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष जाट पुलिया के क्षतिग्रस्‍त हिस्‍से को देखने पहुंचे थे, तभी उनके सामने ही एक बाइक सवार गड्ढे में गिर गया. गनीमत ये रही कि मुहाने पर ही बाइक सवार को बचा लिया नहीं तो करीब सात फीट गहरे गड्ढे में युवक अंदर गिर जाता. उसी समय पास से ही स्‍कूली बच्‍चों से भरी मैजिक भी निकली थी.

इस लापरवाही की शिकयत करेंगे

उपाध्‍यक्ष जाट का कहना है कि तीन महीने से पुलिया क्षतिग्रस्‍त है, लेकिन किसी ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया. शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचा तो सच में भी इसकी स्थिति काफी गंभीर थी. पुलिया का एक हिस्‍सा पूरी तरह से बैठ गया है. इसके चलते 12 फीट लंबा और 7 फीट गहरा गड्ढा हो गया. इसकी वजह से कोई हादसा न हो, इसलिए ग्रामीणों ने आसपास पत्थर जमा दिए, लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है. यह बड़ी लापरवाही है. यदि जल्‍द ही पुलिया ठीक नहीं किया गया तो ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ मुख्‍यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

जिला पंचायत की बैठक में उठा मुद्दा

पुलिया के क्षतिग्रस्‍त होने का मुद्दा बुधवार को हुई जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में भी उठा. प्रधानमंत्री सड़क योजना के जनरल मैनेजर सनी सिंघानिया ने कहा कि पुलिया के क्षतिग्रस्‍त होने वाले की हिस्‍से की जानकारी मिली है. इस सड़क को पीडब्‍ल्‍यूडी ने बनवाई है और इसे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ठीक करवाया जाएगा.

ये भी पढे़ं- भोपाल में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, पुराने शहर के चौक बाजार में 6 घंटे चला अभियान, 9 ट्रक सामान किया जब्त

ज़रूर पढ़ें