Bhopal: पिता के सामने बेटे की हत्या, 3 युवकों ने मिलकर पीटा फिर चाकू घोंप दिया
भोपाल में पिता के सामने ही बेटे की हत्या कर दी गई. नीली शर्ट पहने हुए मृतक अदनान है.
Bhopal Murder: भोपाल में एक पिता के सामने ही उसके बेटे की हत्या कर दी गई. तीन लोगों ने मिलकर पहले तो युवक की जमकर पिटाई की फिर चाकू घोंपकर मार डाला. वहीं हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया.
बेटे को खून से लथपथ देख पिता चीखने लगे
पूरा मामला गांधीनगर इलाके का है. मृतक के मौसेरे भाई महबूब खान ने बताया कि हम दोनों नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गए थे. अनदान नमाद पढ़ने के बाद बाहर निकला. कुछ देर बाद अदनान के अब्बा के चीखने की आवाज आने लगी. जब बाहर निकलकर देखा तो अदनान खून से लथपथ पड़ा था और उसके अब्बा बिलखकर रो रहे थे. जिसके बाद अदनान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: MP: 8 साल से लापता शख्स को बनाया गवाह, मंत्री पर है मानसिंह की जमीन कब्जाने और अपहरण के आरोप
लड़की को लेकर हुआ था विवाद
एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों पक्षों के बीच लड़की को लेकर विवाद की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक हत्या का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है. फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पहले जमकर पिटाई की फिर चाकू घोंप दिया
परिजनों ने मोहल्ले में ही रहने वाले राज सोलंकी, लक्की सोलंकी और शुभम सोलंकी पर अदनान की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के बताया कि तीनों आरोपियों ने पहले तो मस्जिद की गली के पास अदनान को घेर लिया. इसके बाद लात-घूंसों से जमकर उसकी पिटाई की. इसके बाद अदनान के पेट में चाकू घोंप दिया.
परिजनों ने थाने का घेराव करके किया प्रदर्शन
हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव करके जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करके जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया.