MP News: भोपाल में स्ट्रीट डॉग और सतना में बछड़े को कार से कुचला; दोनों ने दम तोड़ा, CCTV फुटेज सामने आया
भोपाल में स्ट्रीट डॉग और सतना में कार सवार ने बछड़े को कुचला.
MP News: मध्य प्रदेश के 2 अलग-अलग शहरों से पशुओं को रौंदने की घटनाएं सामने आई हैं. भोपाल में कार सवार एक महिला ने स्ट्रीट डॉग को कुचल दिया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सतना में कार सवार ने एक बछड़े को कुचल दिया. इसमें तड़प-तड़प कर बछड़े की मौत हो गई. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. वहीं एनिमल लवर्स की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मध्य प्रदेश | भोपाल और सतना से सामने आए पशु क्रूरता के मामले, सड़क पर बैठी गाय की बछड़े पर चालक ने चढ़ाई कार#MadhyaPradesh #Bhopal #Satna #Animals #VistaarNews pic.twitter.com/tXP1aM4ucq
— Vistaar News (@VistaarNews) June 19, 2025
स्ट्रीट डॉग पर कार चढ़ाने के बाद भाग गई महिला
मामला बुधवार को भोपाल के शहीद नगर का है. यहां शाम करीब 7 बजे एक कार सवार महिला ने स्ट्रीट डॉग को कुचल दिया और डॉग की तड़पतड़प कर मौत हो गई. लेकिन कार सवार महिला डॉग को कुचलने के बाद तुरंत भाग गई. इसको लेकर डॉग लवर्स ने पुलिस से शिकायत की है. कोहेफिजा पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी.
सतना में बछड़े को कार सवार ने कुचल दिया
दूसरा मामला सतना के कोलगवां का है. यहां एक कार सवार ने बछड़े को रौंदते हुए भाग गया. बछड़े के पास गाय खड़ी थी और बछड़े ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. वहीं बछड़े की मौत के बाद बछड़े का मालिक बजरंग दल के कार्यकर्ता को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और आरोपी कार ड्राइवर की शिकायत दर्ज करवाई है. कार का नंबर MP19 ZK 7503 है. फिलहाल CCTV के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Emergency Landing: आज भी 3 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग, इंडिगो की 2 और स्पाइसजेट की फ्लाइट की हुई वापसी