भोपाल में आज से तीन दिवसीय IAS सर्विस मीट, सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Bhopal News: 19 दिसंबर से तीन दिन तक चलने वाली IAS सर्विस मीट में सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव, पूर्व IAS अधिकारी और उनके परिवारजन शामिल होंगे.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

Bhopal News: मध्य प्रदेश के IAS अधिकारियों का जमावड़ा शुक्रवार से राजधानी भोपाल में शुरू हो रहा है. 19 दिसंबर से तीन दिन तक चलने वाली IAS सर्विस मीट में सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव, पूर्व IAS अधिकारी और उनके परिवारजन शामिल होंगे. इस दौरान अफसर प्रशासनिक कामकाज से अलग हटकर अपनी कला, रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

सीएम मोहन यादव करेंगे मीट का शुभारंभ

सर्विस मीट की शुरुआत प्रशासन अकादमी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन के साथ होगी. इसके बाद अधिकांश कार्यक्रम अरेरा क्लब में आयोजित किए जाएंगे, जहां दिनभर खेल, प्रतियोगिताएं और देर रात तक सांस्कृतिक आयोजन चलते रहेंगे. तीन दिनों के लिए रेड, ग्रीन, ब्लू और यलो हाउस बनाए गए हैं, जिनके बीच विभिन्न गतिविधियों में प्रतिस्पर्धा होगी.

समापन के दिन मोस्ट क्रिएटिव, बेस्ट प्रेजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोऑर्डिनेशन जैसी श्रेणियों में अवार्ड दिए जाएंगे. इसके अलावा 18 वर्ष तक की उम्र के IAS अफसरों के बच्चों के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और बेस्ट सीनियर आर्टिस्ट के पुरस्कार भी प्रत्येक हाउस में प्रदान किए जाएंगे.

मीट का उद्देश्‍य अधिकारियों का आपसी समन्‍वय मजबूत करना

IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विस मीट का उद्देश्य फील्ड में पदस्थ अधिकारियों की भागीदारी बढ़ाना और आपसी समन्वय को मजबूत करना है. इसके लिए आसपास के संभागों में कार्यरत अधिकारियों को एक ही समूह में रखा गया है, जिससे प्रतिस्पर्धा के साथ उत्साह भी बढ़ेगा. आयोजन समिति के चेयरपर्सन और प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने कहा कि वर्ष 2010 से लगातार आयोजित हो रही यह सर्विस मीट हर साल यादगार बनती जा रही है. इससे एक परिवार के रूप में अधिकारियों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं, सहयोग बढ़ा है और कई नई मित्रताएं बनी हैं.

मीट में इस प्रकार से आयोजित होंगे कार्यक्रम

कार्यक्रमों की बात करें तो पहले दिन प्रशासन अकादमी में उद्घाटन, फोटो सेशन और पैनल डिस्कशन होंगे, जबकि अरेरा क्लब में रिले रेस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, बिलियर्ड्स, ब्रिज, ट्रेजर हंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दूसरे दिन बड़ा तालाब में बोट रेस, टी-20 फुटबॉल, कुकिंग प्रतियोगिता, पतंगबाजी, जस्ट ए मिनट, टी-5 क्रिकेट, फन गेम्स, पेंटिंग, कविता पाठ, अंताक्षरी और डीजे नाइट होगी. तीसरे और अंतिम दिन साइक्लिंग, क्विज, डम्ब कराडे, रस्साकशी सहित विभिन्न खेलों के बाद अरेरा क्लब में समापन समारोह और पुरस्कार वितरण किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- 20 दिसंबर को होगा भोपाल मेट्रो का उद्घाटन, मैन्युअल मिलेगा टिकट, पहले दिन नहीं होगी फ्री की सवारी

ज़रूर पढ़ें