MP: जबलपुर में नदी में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बहा, ड्राइवर-क्लीनर ने तैरकर बचाई जान, Video
जबलपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक नदी में बह गया.
Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शुक्रवार को गैस सिलेंडर से भरा ट्रक उफनती नदी में बह गया. सलैया गांव में हादसा उस वक्त हुआ जब गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पुल पार कर रहा था. तभी पानी ज्यादा होने से ट्रक बीच में ही फंस गया. फिर धीरे-धीरे ट्रक नदी में ही बह गया. गनीमत रही कि वक्त रहते ड्राइवर और क्लीनर ट्रक से कूद गए और उनकी जान बच गई. वहीं ट्रक के नदी में बहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश | जबलपुर में देखते-देखते पानी में समा गया सिलेंडर से भरा ट्रक , वीडियो आया सामने#MadhyaPradesh #Jabalpur #HeavyRainfall #Monsoon #viralvideo pic.twitter.com/G4daAcMvJC
— Vistaar News (@VistaarNews) July 4, 2025
रोकने के बाद भी नहीं माना ड्राइवर
पूरा मामला जबलपुर मुख्यलाय से 30 किलोमीटर दूर सलैया गांव का है. जहां गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक जब पुल पार रहा था तो स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को मना किया. लेकिन ड्राइवर ने ग्रामीणों की बात नहीं सुनी और वह ट्रक को पुल पर ले जाने लगा. हालांकि थोड़ी दूर जाने पर ही उसे एहसास हो गया कि ट्रक ज्यादा दूर नहीं जा पाएगा. इसके बाद उसने ट्रक को वापस मोड़ने की कोशिश की लेकिन फिर ट्रक पानी में फंस गया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों कूद गए और तैर कर किसी तरह किनारे पर पहुंचे, जिससे उनकी जान बच सकी.
पहले भी बह चुका है एक ट्रक
पुलिस के मुताबिक इसके पहले भी भूसे से भरा ट्रक नदी में बह चुका है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गनीमत ये है कि सिलेंडर से किसी तरह के रिसाव की कोई खबर नहीं है. ना ही सिलेंडर में किसी तरह के कोई ब्लास्ट की बात सामने आई है. फिलहाल दोनों ट्रकों की तलाश की जा रही है.
मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बारिश के कारण जलभराव
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम खराब होने के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अनूपपुर दौरा रद्द हो गया है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश के कारण सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया है. डिंडोरी में लगातार बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शहपुरा इलाके में लालपुर गांव के पास साकुल नदी उफान पर है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण डिंडोरी में 2 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है.