इंदौर का अनोखा गार्डन, जहां इंसानों के लिए एंट्री बैन, पक्षियों के लिए लगाए गए 300 से ज्यादा फलदार पेड़
इंदौर: पक्षियों के लिए अनोखा गार्डन, जहां इंसानों की एंट्री बैन
Indore Unique Garden: गार्डन वो जगह होती है जहां फल, फूल या सब्जियां उगाई जाती हैं. इसे प्राकृतिक या कृत्रिम तरीके से तैयार किया जाता है. अक्सर लोग यहां मानसिक और शारीरिक थकान मिटने के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही खाली समय भी बिताते हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा अनोखा गार्डन है जहां इंसानों की एंट्री बैन है. यहां केवल पक्षी आ सकते हैं.
पक्षियों के लिए तैयार किया गया गार्डन
इंदौर के सत्यदेव नगर में पार्षद अभिषेक शर्मा ‘बबलू’ ने जनसहयोग से एक गार्डन तैयार किया है. ये गार्डन इंसानों के लिए नहीं बल्कि पक्षियों के लिए तैयार किया गया है. इसे लगभग एक बीघा क्षेत्रफल में विकसित किया गया है. इसके साथ ही एक तालाब का भी निर्माण किया गया है. इस गार्डन में विभिन्न प्रजातियों के फलों के पौधे लगाए गए हैं, जिनसे पक्षियों को खाना मिलेगा.
300 से अधिक फलदार पौधे लगाए गए
पक्षियों के भोजन के लिए इस अनोखे गार्डन में 300 से अधिक फलदार पौधे की हाइब्रिड नस्ल लगाई गई है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इन्हें विकसित होने में दो साल का समय लगेगा, तब तक पेड़ फल देने लगेंगे. लोगों ने जनसहयोग के जरिए 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये के पौधे यहां लगाए हैं. यहां के पेड़ों पर लगने वाले फल केवल पक्षियों के लिए उपलब्ध रहेंगे. यहां पक्षियों ने आना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर VHP का प्रोटेस्ट, दीपू की मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प
इस गार्डन में अंजीर, आम, अमरूद, बेर, शहतूत समेत 30 अलग-अलग किस्मों के फलों के पौधे लगाए गए हैं. इन पौधे का सरवाइवल रेट 100 फीसदी है. इसके साथ ही एक कमल कुंड भी बनाया गया है. इस कुंड में मछलियों को छोड़ा गया है. यहां पिछले दिनों किंगफिशर को देखा गया था, यह पक्षी मछलियों को बहुत पसंद करता है.