Neemach: लोट लगाकर कलेक्टर ऑफिस पहुंची विधवा महिला, कहा- सरपंच पट्टे की जमीन पर डोम बनवाने के लिए प्रताड़ित कर रहा
नीमच में कलेक्टर ऑफिस में लोट लगाकर अपनी फरियाद लेकर विधवा महिला पहुंची.
Neemach News: मध्य प्रदेश के नीमच में एक विधवा महिला लोट लगाकर कलेक्टर ऑफिस पहुंची. महिला काफी देर तक कलेक्टर ऑफिस परिस में लोट लगाती रही. कुछ देर बाद अधिकारियों ने महिला को उठाया और जनसुनवाई के लिए ऑफिस के कमरे में ले गए. महिला ने गांव के सरपंच पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि गांव का सरपंच पट्टे की जमीन पर डोम बनवाने के लिए एक साल से प्रताड़ित कर रहा है. कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
मध्य प्रदेश | नीमच में फरियाद सुनाने के लिए लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #MadhyaPradesh #Neemuch #viralvideo #MPNews pic.twitter.com/0TzZhGsGN9
— Vistaar News (@VistaarNews) July 1, 2025
कहा- सरपंच जान से मारने की धमकी दे रहा है
लोट लगाकर अपनी पीड़ा बयां करने वाली नानी बाई ने बताया कि मंडावदा के सरपंच लालाराम रावत उनकी पट्टे की भूमि पर सामुदायिक आयोजनों के लिए डोम बनवाना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच उन्हें करीब एक साल से प्रताड़ित कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. नानी बाई ने बताया कि उनकी पट्टे की जमीन के पास कुछ शासकीय जमीन भी है, जिस पर सरपंच की नजर है. नानी बाई के भतीजे राहुल सालवी ने भी आरोप लगाया कि सरपंच लालाराम रावत ने खुद भी शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मकान बना लिया है और कुआं भी खोद लिया है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी से हताश होकर नानी बाई को आज जनसुनवाई में लोट लगाकर आना पड़ा.
मंगलवार को जनसुनवाई में नानी बाई और उनके भतीजे ने सरपंच को पद से हटाने और उनकी भूमि पर बनाए जा रहे डोम के निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग की है. ADM लक्ष्मी गामड़ ने उन्हें निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ADM ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
नीमच कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विधवा महिला अपनी फरियाद लेकर लोट लगाते हुए पहुंची. यह नजारा देखकर परिसर में मौजूद लोग भौचक्के रह गए. काफी देर तक महिला परिसर में लोट लगाती रही, लेकिन कोई अधिकारी उनके पास नहीं पहुंचा. कुछ देर बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और महिला को उठाकर जनसुनवाई कक्ष में ले जाया गया. जहां ADM लक्ष्मी गामड़ ने गंभीरता से उनकी समस्या सुनी और न्याय का आश्वासन दिया.