Video: उज्जैन में महिला ने बुलेट सवार युवक पर हंसिये से हमला किया, उंगलियां काटी; हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि महिला यासमीन और उसके पति अखलाख का इकबाल से 12 सालों पुराना जमीन विवाद चल रहा है. जिसको लेकर पहले भी पति-पत्नी की इकबाल से बहस हो चुकी थी.
The woman attacked the young man with a sharp weapon.

महिला ने धारदार हथियार से युवक पर हमला किया.

Ujjain Woman Attack: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने बुलट सवार युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. महिला ने हंसिये से युवक की उंगलिया काट दी. इकबाल अपने ऑफिस से बाहर निकलने के बाद बुलेट से बाहर निकल रहा था. तभी अचानक यासमीन भी वहां पहुंच गई और हंसिये से हमला कर दिया. इस दौरान युवक और महिला के बीच हाथापाई भी हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को छुड़ाया और गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी यासमीन और उसके पति अखलाक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

घटना CCTV कैमरे में कैद

पूरा मामला उज्जैन के आगर नाका इलाके का है. जहां इकबाल ने घर जाने के लिए बुलेट निकाली थी. तभी यासमीन धारदार हथियार के साथ वहां पहुंच गई और गाली गलौज करने लगी. जब युवक ने विरोध किया तो आरोपी महिला ने हंसिया निकाल कर हमला कर दिया. महिला को रोकते समय दोनों जमीन पर गिर पड़े. इस दौरान युवक की उंगलियां कट गईं. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है.

12 साल से चल रहा है जमीन विवाद

बताया जा रहा है कि अखलाख और उसकी पत्नी यासमीन का 12 सालों से इकबाल से जमीन विवाद चल रहा है. जिसको लेकर इकबाल से दोनों की पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है. लेकिन इस बार यासमीन ने हथियार से महिला कर दिया. वहीं महिला के इस तरह खुलेआम धारदार हथियार से हमला करने पर इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पीड़ित इकबाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं:Sagar: बेटे ने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी, कुल्हाड़ी से सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए; आरोपी फरार

ज़रूर पढ़ें