Bhopal: महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया, शादी के 5 साल बाद मिली संतानें; 60 दिन इलाज के बाद सभी घर लौटे
भोपाल में महिला ने 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया और 60 दिन इलाज के बाद सभी लोग स्वस्थ्य होकर घर चले गए.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. 60 दिन तक इलाज के बाद मां और बच्चे सभी स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं. चारों में 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. काटजू अस्पताल में ज्योति नाम की महिला की 9 अप्रैल को डिलीवरी हुई थी. डिलीवरी के बाद बच्चों का वजन काफी कम था. इसलिए बच्चों और मां का अस्पताल में इलाज किया गया, जब वो स्वस्थ्य हो गए तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
60 दिनों तक बच्चों की देखभाल की गई
काटजू चिकित्सालय की डॉ. रचना दुबे ने बताया कि इस तरह की डिलीवरी आसान नहीं होती है. ज्योति की डिलीवरी 9 अप्रैल को हुई थी. डिलीवरी समय से पहले हुई थी, इसलिए बच्चों का वजन काफी कम था. इसलिए उनको इलाज के लिए अस्पताल में ही भर्ती रखा गया. 60 दिनों तक बच्चों की निगरानी और देखभाल की गई. जब ये विश्वास हो गया कि बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, इसके बाद मां और बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया.
कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में ज्योति नाम की महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। नोडल अधिकारी डॉ रचना दुबे ने बताया की ज्योति का पांच साल बाद गर्भ ठहरा, बच्चों को सी पैप में रखा गया सर्फेक्टेंट थेरेपी दी गयी…@CMMadhyaPradesh@rshuklabjp@MoHFW_INDIA@healthminmp@NHM_MP pic.twitter.com/GparHRNFcC
— MP Health IEC Bureau (@mp_iec) June 9, 2025
5 साल बाद मां बनीं ज्योति
शादी के 5 साल बाद पहली बार ज्योति की डिलीवरी हुई. लेकिन पहली बार में ही 4 बच्चों बच्चों को जन्म देने पर उनकी खुशी 4 गुनी हो गई. घर में 4 बच्चे एक साथ आने पर पूरा परिवार काफी खुश है.
वहीं लोग अस्पताल प्रशासन की भी तारीफ कर रहे हैं. ऐसे क्रिटिकल केसों में बच्चों की देखभाल आसान नहीं होती है. लेकिन डॉक्टर्स की सतर्कता और टेक्नॉलजी का अच्छी तरह इस्तेमाल करने से बच्चे और मां अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.
ये भी पढे़ं: राजा रघुवंशी मर्डर केस: राज ने हायर किए थे तीन किलर, फोन पर ही करता था डील, हत्या के बाद गुवाहाटी चली गई थी सोनम