MP News: गुना में खाद के लिए लाइन में लगी महिला की ठंड से मौत, 2 दिन से अपनी बारी का कर रही थी इंतजार

प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गुना के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Woman dies in fertilizer line

खाद की लाइन में लगी महिला की ठंड से मौत

MP News: मध्‍य प्रदेश के गुना जिले में किसानों की खाद की लंबी कतार और कड़कड़ाती ठंड में रात बिताने की स्थिति प्रशासन की दावों की पोल खोल रही है. बमोरी विधानसभा क्षेत्र के बागेरी डबल लाक केंद्र पर खाद की कतार में लगे किसानों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. इस दौरान कुशेपुर गांव की आदिवासी महिला भुरिया बाई, उम्र लगभग 45 साल, दो दिन से खाद के लिए लाइन में लगी थीं. दिन में खाद का इंतजार और रात को केंद्र पर सोना उनके लिए सामान्य स्थिति बन गई थी.

अपनी बारी का इंतजार कर रही महिला को बुधवार देर रात अचानक उल्टियां होने लगीं. जिसके बाद उसे बमोरी के अस्‍पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गुना के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कड़ाके की ठंड में इंतजार करती रही महिला

परिजनों का कहना है कि भूरिया बाई मंगलवार सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. भारी भीड़ और कड़ाके की ठंड के बीच वह खुले में ही रात गुजारने को मजबूर हुई. देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उल्टियां होने लगीं. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से कुशेपुर गांव में मातम फैल गया और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं.

परिवार से मिलने पहुंचा प्रशासन

जानकारी के बाद गुरुवार सुबह प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा. एसडीएम शिवानी पांडे, कलेक्टर किशोर कन्याल और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने घर जाकर परिवार को सांत्वना दी. कलेक्टर ने कहा कि महिला लाइन में थी और हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान नहीं बच पाई.

ये भी पढे़ं- मंदसौर में किसानों ने बैंड-बाजे के साथ निकाली प्याज की ‘अर्थी’, जानें क्या है मामला

मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और शासन ने भी रिपोर्ट मांगी है. इस घटना ने खाद वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था और किसानों की बेबसी को फिर सामने ला दिया है, जहां महिलाएं, बुजुर्ग और मजदूर घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करने को मजबूर हैं.

ज़रूर पढ़ें