Ujjain: 2 हजार के लिए किया सुसाइड, हर दिन मांग रहे थे 300 रुपये ब्याज, प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर

धमकी से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
Ujjain News: उज्जैन में 19 साल के अभिषेक ने 2 हजार रुपये के लिए आत्महत्या कर ली. अभिषेक मालवीय ने 2 हजार रुपये उधार लिये थे. इसके बदले आरोपी हर दिन 300 रुपये ब्याज मांग रहे थे. रुपये ना देने पर अभिषेक को धमकी दे रहे थे. आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जान दे दी. अभिषेक के परिजनों ने अभिषेक और आरोपियों के बीच हुई चैट के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपे हैं. हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज नहीं किया है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
घोसला के रहने वाले जहां 19 साल के अभिषेक ने साहिल और आफताब से 2 हजार रुपये उधार लिये थे. इसके लिए आरोपियों साहिल और आफताब ने 300 रुपये हर दिन का ब्याज मुकरर्र किया था. अभिषेक ब्याज नहीं दे पा रहा था. जिसको लेकर आरोपी निपट लेने की धमकी दे रहे थे. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर अभिषेक को धमकी देते थे. आरोपी कहते थे कि घर में घुसकर उठा ले जाएंगे. आरोपी साहिल और आफताब से परेशान होकर अभिषेक ने सुसाइड कर लिया.
31 मार्च को खाया था जहर
आरोपी साहिल और आफताब आए दिन अभिषेक को धमकी देते थे. रोज-रोज की धमकी से तंग आकर अभिषेक ने 31 मार्च 24 को जहर खा लिया था. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उज्जैन स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान 1 अप्रैल को अभिषेक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: MP में 27% OBC आरक्षण पर रोक नहीं होगी, SC ने याचिका खारिज की; सरकार के सर्कुलर को दी थी चुनौती