MP: सागर में युवक ने Insta पर लाइव आकर फांसी लगाई, सुसाइड से पहले कहा- यूट्यूबर गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया

सुसाइड से पहले लाइव आकर युवक ने अपनी आपबीती सुनाई. युवक ने कहा, 'मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. आप लोग कभी जिंदगी में किसी से प्यार मत करना. अगर आप किसी को समय नहीं दे सकते तो प्यार मत करना. अब मैं जीना नहीं चाहता हूं.'
The young man committed suicide by going live on Instagram.

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक ने सुसाइड किया.

Sagar Live Suicide: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आकर फांसी लगा ली. सुसाइड से पहले राहुल ने अपनी यूट्यूबर गर्लफ्रेंड पर धोखा देने का आरोप लगाया था. राहुल ने बताया था मैं एक लड़की से प्यार करता हूं. लेकिन उसने मुझे धोखा दिया है. पहले उसने कहा था कि मुझसे शादी करेगी, लेकिन अब मुकर गई है.

‘जिंदगी में कभी कोई किसी से प्यार मत करना’

पूरा मामला सागर जिले के शाहपुर कस्बे का है. यहां रहने वाले एक युवक राहुल अहिरवार ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले युवक इंस्टाग्राम पर लाइव आया. सुसाइड से पहले लाइव आकर युवक ने अपनी आपबीती सुनाई. युवक ने कहा, ‘मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. आप लोग कभी जिंदगी में किसी से प्यार मत करना. अगर आप किसी को समय नहीं दे सकते तो प्यार मत करना. अब मैं जीना नहीं चाहता हूं.’

‘लड़की घर आती-जाती थी’

राहुल अहिरवार के परिजनों ने यूट्यूबर युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल के भाई ने बताया, ‘लड़की अक्सर हमारे घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी. उन्होंने यह भी बताया कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन युवती घर आई थी और राहुल को उज्जैन घुमाने के लिए ले गई थी.’

पुलिस ने कहा- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात जानने में जुटी हुई है और आरोपी लड़की की भूमिका की भी जांच की जा रही है. वहीं सुसाइड का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर एक-एक ईंट लेकर पहुंचे श्रद्धालु, बुंदेलखंड का पहला निशुल्क कैंसर अस्पताल बनने जा रहा

ज़रूर पढ़ें