Indore: इंदौर में रोक के बाद भी चाइनीज मांझे का हो रहा इस्‍तेमाल, बाइक सवार युवक का कटा गला

Indore: भंवरकुआं थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे एक युवक का चाइनीज मांजे से गला कट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
Chinese manjha

चाइनीज मांझे

Indore News: इंदौर में एक बार फिर चाइनीज मांजे की खतरनाक हकीकत सामने आई है. बुधवार को भंवरकुआं थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे एक युवक का चाइनीज मांजे से गला कट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. हादसा इतना भयावह था कि सड़क पर खून बहने लगा और मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए.

बाइक से जाने पर हुआ हादसा

घटना तीन इमली क्षेत्र की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक सामान्य रूप से बाइक से जा रहा था, तभी अचानक उसकी गर्दन में तेज धार वाला चाइनीज मांजा फंस गया. मांजे की धार इतनी तेज थी कि युवक का गला कट गया और वह बाइक संभाल नहीं सका. कुछ ही पलों में युवक लहूलुहान हो गया.

लोगों ने पहुंचाया अस्‍पताल

घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को संभाला और तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक का इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचाने की वजह से उसकी जान बच सकी, लेकिन हालत को लेकर अभी भी निगरानी रखी जा रही है.

चाइनीज मांझे पर रोक के बाद भी हो रहा इस्‍तेमाल

इस हादसे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चाइनीज मांजा प्रतिबंधित होने के बावजूद खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है. हर साल पतंगबाजी के दौरान और उसके बाद ऐसे हादसे सामने आते हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो लोग सबक ले रहे हैं और न ही सख्ती से नियमों का पालन हो पा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, फिलहाल घायल युवक की पहचान सामने नहीं आई है. मामले की जानकारी मिलते ही भंवरकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मांजा कहां से आया और किसके द्वारा उड़ाई जा रही पतंग की डोर सड़क तक पहुंची.

ये भी पढ़ें- इंदौर में चाइनीज मांझा बेचने-इस्तेमाल करने पर होगी कठोर कार्रवाई, 5 साल की जेल और लगेगा भारी जुर्माना

ज़रूर पढ़ें