Maihar: प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या, एक साल पहले बेटी से शादी करने की बात पर की थी पिटाई
युवक ने गर्लफ्रेंड के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.
Maihar Murder: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. एक साल पहले ध्रुव कुमार ने लड़की के पिता महेंद्र सिंह से शादी की बात की थी. जिसके बाद पिता ने आरोपी की पिटाई कर दी. इस बात से ध्रुव कुमार गुस्सा था और रविवार को उसने महेंद्र सिंह को गोली मार दी. घटना रामनगर थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव का है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
मिस्ड कॉल से हुई थी दोनों की दोस्ती
जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह की बेटी रीवा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान लड़की के मोबाइल पर ध्रुव कुमार नाम के एक युवक का मिस कॉल आई थी. जिसके बाद जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई. आरोपी ध्रुव गांव में भी लड़की से मिलने आता था, लेकिन पिता हमेशा इस रिश्ता का विरोध करते थे.
दोस्त के साथ हत्या करने पहुंचा था आरोपी
बेटी से बात करने को लेकर महेंद्र सिंह ने कई बार ध्रुव को समझाया था. लेकिन बार-बार मना करने के बावजूद जब ध्रुव नहीं माना तो महेंद्र सिंह ने एक साल पहले ध्रुव और उसके दोस्ती की पिटाई कर दी थी. जिसको लेकर आरोपी लड़की के पिता से बदला लेना चाहता था. रविवार को बाइक सवार ध्रुव अपने दोस्त के साथ लड़की के गांव पहुंचा और ध्रुव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Bhopal: तेज रफ्तार कार ने 3 दोस्तों को कुचला, सड़क किनारे कर रहे थे नाश्ता, एक की हालत गंभीर