MP: भोपाल में शोभा यात्रा के दौरान युवक की हत्या, दिग्विजय सिंह ने ACP से पूछा- रैली में हथियार कैसे पहुंचे, DGP से करूंगा शिकायत
शोभायात्रा के दौरान युवक की हत्या के बाद दिग्विजय सिंह ने परिजनों से मुलाकात की.
Murder In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार रात शोभायात्रा के दौरान चाकू घोंपकर युवक की हत्या कर दी गई. इस दौरान 2 अन्य युवक भी घायल हो गए. वहीं हत्या के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने ACP राकेश बघेल से पूछा कि गाइडलाइन के मुताबिक रैली में हथियार बैन है तो फिर हथियार वहां कैसे पहुंचा. मैं इसको लेकर सबूत के साथ चीफ सेक्रेटरी और DGP से शिकायत करूंगा.
शोभा यात्रा के दौरान 20 साल के युवराज बंशकार की हत्या
रविवार को सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर माता मंदिर चौराहे तक शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इस शोभा यात्रा का आयोजन हिंदू उत्सव समिति ने किया था. बताया जा रहा है कि नाचते समय धक्का-मुक्की के बाद 20 साल के युवराज बंशकार का कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद चाकू लिए कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इसमें युवराज समेत 3 लोग घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान युवराज बंशकर की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि युवराज उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला था और भोपाल में अपने रिश्तेदारों के घर पर रहता था.
ACP बोले- जुलूस के दौरान हत्या नहीं हुई
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस की लापरवाही है. उन्होंने ACP राकेश बघेल से कहा, ‘सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जुलूस में हथियार लेकर नहीं जा सकते हैं, तो हथियार कैसे पहुंचा. उन्होंने कहा कि मेरे पास सबूत है. एक वीडियो में युवक हथियार लेकर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैं सबूत के साथ DGP और चीफ सेक्रेटरी से शिकायत करूंगा.”
वहीं दिग्विजय के सवाल का जवाब देते हुए ACP राकेश बघेल ने बताया कि हत्या का जुलूस से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने, ‘हमले के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. युवराज बंशकार की मौत अस्पताल में हुई है. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.’