MP: देवास में कालीसिंध नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
नदी में गिरने के बाद ग्रामीणों ने कार सवारों का रेस्क्यू किया.
Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में अनियंत्रित होकर कार कालीसिंध नदी में गिर गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि कार सवार इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर जा रहे थे, तभी अचानक सामने ट्रक आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पुल से नदी मे जाकर गिर गई.
ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया
पूरा मामला मौका पिपलिया कॉलेज के पास का है. इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर कार जा रही थी. तभी चपड़ा गांव के पास अचानक ट्रक सामने आने से कार अनियंत्रित हो गई. जिससे कार पुल से नीचे नदी में गिर गई. वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके कार सवारों को बाहर निकाला गया. जिसमें कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि कार दक्षिण भारत की है और कार में 4-5 लोग सवार थे.
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्रेन से कार को नदी से बाहर निकलवाया. बताया जा रहा है कि पुल पर रेलिंग ना होने और कार के अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: 7 दिवसीय विदेशी यात्रा पर रवाना हुए CM मोहन यादव, कहा- MP में निवेशकों का यज्ञ चल रहा है