Indore: 3 मंजिला मकान गिरा, कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी
इंदौर में 3 मंजिला मकान गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इंदौर में 3 मंजिला मकान गिरने से हादसा हो गया.
Indore News: इंदौर में 3 मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है. वहीं अब तक 8 लोगों को बाहर निकाला गया है. कई घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल प्रशासन की टीम बचाव और राहत काम में जुटी हुई है. पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद हैं.
JCB से हटाया जा रहा है मलबा
घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. लगातार रेस्क्यू का का काम जारी है. JCB की सहायता से मलबे को हटाया जा रहा है. घायलों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त ज्यादातर लोग बिल्डिंग के बाहर थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
खबर अपडेट की जा रही है…