MP News: रीवा में 2 कार और एक ई-रिक्शा टकराने से हादसा, कई लोग घायल, मचा हाहाकार
रीवा में दो कार और ई-रिक्शे की टक्कर से हादसा हो गया.
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर से हादसा हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
ई-रिक्शा सवार सभी लोग घायल
पूरा मामला सगरा थाना क्षेत्र के मझिगवा पसियान टोला के पास का है. यहां दो कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर से हादसा हो गया. जिसमें ई-रिक्शा सवार सभी लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद मौके पर हर तरफ चीख-पुकार सुनाई दी. बताया जा रहा है कि कार सवार की हालत बेहद गंभीर है.
‘कार ड्राइवर नशे में लग रहा था‘
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार ड्राइवर शराब के नशे में लग रहा था, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई. हालांकि तीनों गाड़ियों में कुल कितने लोग सवार थे, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.