Video: श्योपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौके पर मौत, 7 की हालत गंभीर
सभी श्रद्धालु सूसवाडा से पनवाड़ा माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के नियंत्रण खोने से हादसा हो गया.
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
Sheopur Accident: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पूरा मामला आवदा थाना क्षेत्र के सूसवाडा-गोरस रोड का है. सभी श्रद्धालु सूसवाडा से पनवाड़ा माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के नियंत्रण खोने से हादसा हो गया. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.