MP Board: 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, 75 % से ज्यादा अंक वालों से मांगे गए एकाउंट नंबर, जल्द मिलेंगे 25 हजार

MP बोर्ड (मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. 12वीं की परीक्षा में 75 % से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के बैंक अकाउंट नंबर मांगे गए हैं.
File Photo

File Photo

MP Board: MP बोर्ड (मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. 12वीं की परीक्षा में 75 % से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के बैंक अकाउंट नंबर मांगे गए हैं. स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से पोर्टल पर एकाउंट नंबर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं. अब स्टूडेंट्स को जल्द ही 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को प्रदेश सरकार लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देती है.

रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ाई गई

 मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने MP बोर्ड के 10वीं, 12वीं सेकेंड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राएं 10वीं, 12वीं सेकेंड परीक्षा 2025 के लिए अब 31 मई 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. 10वीं, 12वीं सेकेंड परीक्षा 2025 आवेदन फॉर्म एमपी ऑनलाइन पोर्टल mponline.gov.in के माध्यम से भर सकते हैं. इससे पहले 10वीं और 12वीं सेकेंड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 21 मई थी.

ये भी पढ़ें: Covid: कोरोना की दस्तक के बाद MP में स्वस्थ्य विभाग अलर्ट, अभी तक प्रदेश में नहीं मिला कोई पॉजिटिव मरीज

ज़रूर पढ़ें