Raja Raghuwanshi Murder Case: राज कुशवाहा ही निकला संजय वर्मा, सोनम ने 25 दिन में किए थे 100 से ज्यादा कॉल

राज और सोनम की तस्वीर
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर रोज कोई ना कोई खुलासे हो रहे हैं. अब इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. राजा हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी जिस संजय वर्मा नाम के शख्स से बात करती थी, वो आरोपी राज कुशवाहा ही निकला. बुधवार यानी 18 जून को ये सामने आया था कि सोनम किसी संजय वर्मा नाम के शख्स से घंटों बात करती थी. पुलिस की तहकीकात अब ये बड़ा खुलासा हुआ है.
कैसे पता चला संजय ही राज है?
राजा हत्याकांड में एक नए शख्स संजय वर्मा का नाम सामने आने के बाद इंदौर पुलिस एक्टिव हो गई. इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस से संपर्क किया और क्रॉस वेरिफिकेशन किया. इस तरह खुलासा हुआ है कि राज कुशवाहा, सोनम रघुवंशी से संजय वर्मा बनकर कॉल करता था.
Raja Raghuwanshi Murder : आखिर क्यों करता था राज सोनम से संजय बनकर बात? खुले कई बड़े राज… #SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #gazipur #IndoreCouple #indorecouplemissing #VistaarNews #RajaRaghuvanshi #Sonam #Meghalaya #VistaarNews @punitvj pic.twitter.com/WOnLe5FHvV
— Vistaar News (@VistaarNews) June 19, 2025
दोनों के बीच 100 से ज्यादा बार बात हुई
संजय वर्मा नाम के शख्स की एंट्री बुधवार यानी 18 जून को हुई. पहले खबर सामने आई कि ये कोई नया शख्स है जिससे सोनम रघुवंशी घंटों बात किया करती थी. बाद में पुलिस की तहकीकात में सामने आया गया कि राज कुशवाहा ही संजय वर्मा है. 1 मार्च से 25 मार्च के बीच दोनों के बीच 119 बार बात हुई थी. ट्रूकॉलर नाम की एप नंबर चेक करने पर संजय वर्मा का नाम सामने आ रहा है. 8 जून को रात 11.20 बजे मोबाइल बंद हुआ था. पुलिस नंबर की जांच कर रही है.
जानिए पूरी टाइमलाइन
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलांग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.
इसके बाद 22 मई को शिलांग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलांग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कोई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलांग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. जांच के दौरान 2 जून को खाई में राजा रघुवंशी का शव मिला था. राजा का शव मिलने के बाद पुलिस लगातार सोनम की तलाश कर रही थी. लापता होने के 17 दिन बाद सोनम शिलांग से करीब 1200 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी.
फिलहाल सोनम और 4 अन्य आरोपी मेघालय पुलिस की कस्टडी में हैं. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.