Bhopal News: नए साल पर अपराध रोकने के लिए क्रिमिनल रिकॉर्ड वालों पर कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर बोले- पॉजिटिव रिजल्ट मिल रहे

नए साल की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने कहा, 'नए साल का आयोजन सुरक्षित माहौल में हो, इसे लेकर पुलिस ने पर्याप्त तैयारियां की हैं. पुलिस के जवान लगातार चेकिंग कर रहे हैं.'
Police are investigating those driving under the influence of alcohol in Bhopal.

भोपाल में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पुलिस जांच कर रही है.

Bhopal News: राजधानी भोपाल में नए साल पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. भोपाल में सभी प्रमुख चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने बताया कि नए साल के माहौल को देखते हुए अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है.

‘अपराध को रोकने के लिए क्रिमिनल रिकॉर्ड वालों पर कार्रवाई’

नए साल की तैयारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने कहा, ‘नए साल का आयोजन सुरक्षित माहौल में हो, इसे लेकर पुलिस ने पर्याप्त तैयारियां की हैं. पुलिस के जवान लगातार चेकिंग कर रहे हैं. शराब पीकर कोई गाड़ी ना चलाए, इसके लिए पुलिस वाहनों की गति पर भी लगातार अंकुश लगा रही है. पिछले दिनों पुलिस ने जिन लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की है, ताकि शहर में किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक सक्रियता न हो. माहौल सुरक्षित बनाए रखने के लिए पुलिस ने तैयारियां की हैं और इसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं.’

वाहनों को रोककर हो रही एल्कोहल की जांच

नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर से ही भोपाल पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर में किसी भी तरह की आपराधिक या अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए पुलिस हर प्रमुख चौराहों पर मुस्तैद है. चौराहों पर वाहनों को रोककर ड्राइवर की जांच हो रही है. अगर ड्राइवर के एल्कोहल डिटेक्ट हो रहा है, तो उन पर कार्रवाई की जा रही है. बाइक और कार सभी तरह के वाहनों को रोककर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: MP IAS IPS Promotion: एडीजी आशुतोष राय बने स्पेशल डीजी, अनंत कुमार सिंह के एमपी न लौटने पर मिला प्रमोशन

ज़रूर पढ़ें