‘नादान परिंदे’ गाते-गाते स्टेज पर ही लड़खड़ाकर गिरे सिंगर मोहित चौहान, रोकना पड़ा शो, Video
भोपाल एम्स में रेटिना 8.0 प्रोग्राम के दौरान मंच पर गिरे सिंगर मोहित चौहान
Mohit Chauhan: मशहूर बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान भोपाल एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम में गाने गाते-गाते लड़खड़ाकर मंच पर ही गिर गए. जैसे ही मोहित चौहान मंच पर गिरे तो लोग उनकी ओर दौड़े और उन्हें उठाया. सिंगर बिल्कुल ठीक हैं. इस वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल एम्स में सोमवार (8 दिसंबर) को वार्षिक फेस्ट रेटिना 8.0 के दौरान सिंगर मोहित चौहान लाइव परफॉर्म करते समय स्टेज पर गिर पड़े, जब वे अपना आखिरी गाना नादान परिंदे गा रहे थे. सिंगर का स्टेज पर रखे एक साउंड बॉक्स से पैर टकरा गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गए. उनकी टीम ने तुरंत उन्हें उठाया. पूरा घटनाक्रम कुछ ही सेकंड का था. पास खड़े एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद उनके फैंस की धड़कनें तेज हो गई थीं. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के बीच सन्नाटा छा गया था. बताते चलें कि गायक मोहित चौहान पूरी तरह ठीक हैं, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद उन्होंने फिर से शो में गीत गाना जारी रखा.
ये भी पढ़ें: MP News: NSUI ने प्रतिमा बागरी के बंगले का किया घेराव, गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है मंत्री का भाई
रॉकस्टार, दिल्ली-6 जैसी फिल्मों के लिए गाना गया
सिंगर मोहित चौहान भारतीय संगीत जगत के मशहूर गायक हैं. मूल रूप से वे हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. सिल्क रूट नाम के बैंड का हिस्सा भी हैं. चौहान को दो बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. दिल्ली-6, तमाशा, रॉकस्टार जैसी फिल्मों के लिए गाना गाया. ‘कुन फाया कुन’, ‘मसकली’, ‘नादान परिंदे’, ‘मटरगश्ती’ और ‘फिर से उड़ चला’ जैसे दिल को छूने वाले गाने गाए हैं.