‘कहो ना प्यार है…’, गाने पर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने लगाए ठुमके, उज्जैन में अभ्युदय राज्यस्तरीय युवा उत्सव प्रोग्राम हुईं शामिल

MP News: इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल रहीं. मंच से अभिनेत्री ने 'कहो ना प्यार है...', के गाने पर परफॉरमेंस किया. ब्लैक गोगल, ब्लेक एन्ड व्हाइट जैकेट और ब्लू जींस मे अमीषा पटेल मंच पर नजर आईं.
Actress Amisha Patel attended the Ujjain Youth Festival and danced to the song 'Kaho Naa Pyaar Hai'.

उज्जैन: युवा उत्सव में शामिल हुईं एक्ट्रेस अमीषा पटेल

MP News: उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित “अभ्युदय” राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2026 का समापन और पुरस्कार वितरण आयोजन शनिवार को हुआ. इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल रहीं. मंच से अभिनेत्री ने ‘कहो ना प्यार है…’, के गाने पर परफॉरमेंस किया. ब्लैक गोगल, ब्लेक एन्ड व्हाइट जैकेट और ब्लू जींस मे अमीषा पटेल मंच पर नजर आईं.

उन्होंने मंच से सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. अमीषा पटेल ने कहा कि सिर्फ किताबों की पढ़ाई जरुरी नहीं, अलग-अलग कला के क्षेत्र में युवा पीढ़ी की ग्रोथ जरूरी है. उनको रास्ता दिखाना बहुत जरुरी है. पढ़ाई के चक्कर में हम कला को भूल जाते हैं. ये हमारी पर्सनैलिटी को बढ़ाती है. मैं खुद भरतनाट्यम डांसर हूं. चार साल से भरतनाट्यम सीख रही हूं. इकोनॉमिक्स में मैंने गोल्ड मेडल किया है. अमेरिका से ये सब तो मैंने किया लेकिन कला ने मुझे आज आप तक पंहुचाया, पहचान दी.

पहली बार विश्वविद्यालय आईं अमीषा पटेल

समापन और पुरस्कार वितरण समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर आज शाम संपन्न हुआ. विश्वविद्यालय में पहली बार आईं अभिनेत्री अमीषा पटेल उपस्थित रहीं. फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बॉलीवुड का प्रख्यात नाम है. इन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया और बड़े फिल्म स्टारों के साथ इनकी लोकप्रिय फिल्में रही है, जिनमें ऋतिक रोशन के साथ “कहो ना प्यार है” ब्लॉक बस्टर फिल्म शामिल है.

ये भी पढ़ें: सूरत से भोपाल लाया गया राजू ईरानी, 20 साल से ठगी, रंगदारी और लूट का गिरोह चलाने का आरोप

‘कहो ना प्यार है..’ से करियर की शुरुआत

अमीषा पटेल एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने साल 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अमीषा को असली पहचान 2001 की ऐतिहासिक फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में ‘सकीना’ के किरदार से मिली. उन्होंने ‘हमराज’, ‘भूल भुलैया’ और हालिया हिट ‘गदर 2’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है. अभिनय के अलावा, वे एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं और हिंदी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.

ज़रूर पढ़ें