MP News: कटनी में अकरम खान के अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, BJP नेता नीलेश रजक की हत्या का है आरोपी

बीजेपी नेता नीलू रजक की हत्या के आरोपी अकरम खान के अवैध घर पर तीन जेसीबी की मदद से कार्रवाई की गई. तीन जेसीबी ने हत्या के आरोपी के घर को जमींदोज किया गया.
Bulldozer ran on the house of Akram Khan, accused of murdering a BJP leader in Katni.

कटनी में BJP नेता की हत्या के आरोपी अकरम खान के घर पर चला बुलडोजर.

MP News: मध्य प्रदेश में कैमोर के बीजेपी नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की हत्या के आरोपी अकरम खान के अवैध मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है. सुबह के समय ही प्रशासन और पुलिस की टीम अकरम खान के घर पर पहुंच गईं. जिसके बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. एक दिन पहले ही अकरम के घर वालों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया था.

बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

शुक्रवार को सुबह प्रशासन की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान अकरम के घर वालों ने घर खाली करने से मना कर दिया. इसके बाद अधिकारियों ने अकरम के घरवालों को समझा-बुझाकर घर के बाहर निकाला. इसके बाद अवैध मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई.

3 JCB की मदद से की गई कार्रवाई

बीजेपी नेता नीलू रजक की हत्या के आरोपी अकरम खान के अवैध घर पर तीन जेसीबी की मदद से कार्रवाई की गई. तीन जेसीबी ने हत्या के आरोपी के घर को जमींदोज किया गया. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया था.

गोली मारकर की गई थी BJP नेता की हत्या

बीजेपी नेता नीलेश रजक उर्फ नीलू की 28 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या की गई थी. आरोप है कि इस वारदात को अकरम खान ने दिन दहाड़े अंजाम दिया था. आरोपी अकरम ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बीजेपी नेता को गोली मार दी थी. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

ये भी पढे़ं: Jabalpur: कांग्रेस की पूर्व पार्षद ने सिविल अस्‍पताल की नर्स के साथ की हाथापाई और अभद्रता, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

ज़रूर पढ़ें